FARRUKHABAD : उद्योग व्यापार मण्डल प्रतिनिधि मण्डल ने विद्युत मूल्य में की गयी प्रदेश सरकार द्वारा वृद्वि व कम आपूर्ति के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार के विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू एवं व्यावसायिक बिजली की दरों में 35 से 45 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोत्तरी करने की मंजूरी दे दी है। विद्युत दरों में की गयी भारी बढ़ोत्तरी से प्रदेश का व्यापारी हतप्रभ है। व्यापारियों की भावनाओं को देखते हुए बिजली दरों में की गयी बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिया जाये।
[bannergarden id=”11″]
जिन बाजारों में अभी तक एबीसी बन्च नहीं लगे हैं वहां पर एबीसी बन्च लगाये जायें। एवं जहां एबीसी बन्च लग गये हैं वहां से सर्विस लाइन हटायी जाये।
बिजली मेन्टीनेंस के नाम पर दिन भर बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है इस पर रोक लगायी जाये। बिजली विभाग के कार्यालय में बैठकर बिना मीटर की रीटिंग किये बिजली यूनिट का निर्धारण अधिकारियों द्वारा विभिन्न लिलों में किया जा रहा है। जिससे व्यापाररियों का भारी शोषण हो रहा हो। इसको रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाये आदि सहित 12 सूत्रीय समस्यायें व्यापारियों ने रखीं।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान रामप्रकाश, अनुपम अग्रवाल, किशन कन्हैया सक्सेना, इस्लाम चौधरी मनोज कौशल, पूर्ण प्रकाश शुक्ला मनोज मिश्रा, रामनिवास गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनय दुबे, चित्रा अग्निहोत्री, अल्ला दीन आदि चमन टन्डन आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।