जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 11 जून को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 11 जून को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चन्द्र ग्रह संचालित करता है। चन्द्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।

आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शार‍ीरिक रुप से आप कमजोर हैं। चन्द्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चन्द्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

girl[bannergarden id=”8″]

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20, 29 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए प्रगतिपूर्ण समय रहेगा। मानसिक सुख-शांति बनी रहेगी। शुभ समाचार मिलेगा। शत्रु प्रभावहीन होंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में समर्थ होंगे। व्यापारी वर्ग अनुकूल स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मूलांक 2 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* महात्मा गांधी
* अमिताभ बच्चन
* हिटलर
* ‍लाल बहादुर शास्त्री
* थॉमस अल्वा एडीसन
* टीना अंबानी

राशिफल 11 जून 2013, मंगलवार (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज के दिन आपको कई तरह के सवालों का सामना करना पड़ सकता है. आपका लकी रंग रॉयल ब्लू और लकी नंबर 34 है. सामाजिक कद बढ़ेगा। अतिरिक्त आय का स्रोत मिलने से आय बढ़ेगी। मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्य में परिवार का पूर्ण सहयोग रहेगा।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

अपनी क्षमता को सबके सामने लाइए क्योंकि आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा है. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 16 है. राजनीतिक प्रभाव से सप्लाई का आदेश मिलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। पुराने दिए हुए कर्ज की वापसी से खर्च की पूर्ति होगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

आज आपको काफी अच्छी सफलता मिल सकती है. आपका लकी रंग स्काई ब्लू और लकी नंबर 28 है. परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्थाई संपत्ति, मकान, जमीन खरीदी की संभावना है। मित्र के सहयोग से वित्तीय समस्या हल होगी।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आपके पास सारी समस्या का हल जरूर होगा. आपका लकी रंग लाइट गोल्डन  लकी नंबर 31 है. नया परिचय उपयोगी रहेगा। परिवार के साथ व्यापारिक यात्रा होगी। अतिरिक्त काम का प्रतिफल मिलेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग देंगे।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

अच्छे जीवन के लिए व्यायाम कीजिए, अच्छा खाना खाइए. आपका लकी रंग पीच ब्लू लकी नंबर 8 है. परिवार की आय में वृद्धि होगी। आवश्यक सुविधा की वस्तुओं की खरीदी होगी। राजनीतिक परिचय सहयोग से व्यवसाय बढ़ेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

चीजों को ज्यादा जटिल बनाने की बजाए उसे सकारात्मक रूप में लीजिए. आपका लकी रंग डार्क सिल्वर लकी और नंबर 12 है. नौकरी में स्थान परिवर्तन फलदायी रहेगा। मित्रों से मेल-मिलाप से खुशी रहेगी। संतान के सहयोग से खर्च पूरा होगा। यात्रा फलदायी होगी।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

अपने रिश्तों को मजबूत बनाइए, नहीं तो आपका अपना दूर हो सकता है. आपका लकी रंग लाइट ग्रीन और लकी नंबर 37 है. संयुक्त व्यवसाय का अधिकार मिलेगा। परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा। नौकरी में परिवर्तन का योग है। नया परिचय उपयोगी रहेगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

किसी भी तरह की गलतफहमी में पडिए और अपने रिलेशन को मजबूत बनाइए. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 19 है. ग्राहकों से धौंसबाजी से व्यापार में हानि होगी। यात्रा कष्टप्रद रहेगी। नौकरी में अधिकारी काम से संतुष्ट रहेंगे। परिवार में मेहमानों के आने से खर्च बढ़ेगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

अपने दोस्तों और परिवारों में आज आप चर्चित चेहरा रहेंगे. आपका लकी रंग कॉपर लकी नंबर 33 है. मांगलिक कार्य में भाग लेने के लिए बाहरगांव की यात्रा होगी। सफलता से साहस व आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

अपने व्यापार करने के तरीके में खुलापन लाइए. आपका लकी रंग वायलेट लकी नंबर 1 है. वित्तीय संकट दूर होगा। बिना सोचे किए गए सौदे में रुचि होगी। नए मकान में किराएदार से परेशानी होगी। जीवनसाथी से विवाद होगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

किसी भी तरह के बहस में मत पड़िए और सरल जीवन को अपनाइए. आपका लकी रंग डार्क पिंक लकी नंबर 14 है. सामाजिक कार्यों का दबाव रहेगा। व्यापारिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। नौकरी में क्रियान्वित कार्य समय से कर लेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य की आपाधापी रहेगी।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

रुके हुए किसी भी काम को खत्म करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. आपका लकी रंग स्टील ग्रे और लकी नंबर 22 है. राजनीति परिचय उन्नति में सहायक होगा। काम-धंधे, परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग देंगे। पड़ोसियों से संपर्क बढ़ेगा।