KAIMGANJ (FARRUKHABAD ) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लालकुआं में नकली रेपर व बोतलों के अलावा मिनरल वाटर प्लांट को खाद्य निरीक्षक की टीम ने पकड़ लिया। हजारों की संख्या में खाली बोतलें व भरी बोतलों के अलावा ढक्कन व रेपर पुलिस ने बरामद कर संचालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
उपजिलाधिकारी कायमगंज के निर्देशन में हुयी छापेमारी के दौरान कायमगंज के मोहल्ला लालकुआं स्थित अनूप कुमार रस्तोगी पुत्र सुरेशचन्द्र रस्तोगी निवासी मोहल्ला पाठक के गोदाम में नकली मिनिरल वाटर बनाने का प्लांट पकड़ा गया है। इस प्लांट में अवैध तरीके से नकली रेपर लगाकर मिनिरल वाटर की बोतलों को तैयार करके मार्केट में उतारा जाता था। उपजिलाधिकारी एक टीम गठित करके मौके पर चल रहे आरओ प्लांट को पकड़ा। जहां भारी मात्रा में डायरेक्टर्स स्पेशल ब्रांड की नकली मिनिरल वाटर की तैयार बोतल के साथ एक आरओ मशीन और 3264 भरी बोतलें के अलावा 5712 खाली बोतलें, दो बोरी खाली ढक्कन एवं 1500 डायरेक्टर्स स्पेशल छपे रेपर बरामद किये। बरामद माल को मौके पर ही सील कर कोतवाली मुकद्मा दर्ज कराया गया है।
[bannergarden id=”11″]
छापामारी टीम में उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह , तहसीलदार रामजी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेएस वर्मा, सुभाष चन्द्र रहे।