लोहिया ग्राम के विकास कार्यों का जिलाधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण

Uncategorized

कायमगंज,फर्रूखाबाद :  जिलाधिकारी पवन कुमार ने विकास कार्यों का सच जानने के लिए कायमगंज क्षेत्र के लोहिया ग्राम जौरा का मौके पर जाकर विकास कार्यों का भौतिक जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गांव में बन रही सड़कों और नालियों का बारीकी के साथ जायजा लेते हुये यह देखा कि निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप है अथवा नही। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के विषय में ग्रामीणों से भी जानकारी की और यह भी सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं अथवा नहीं।

dm pawan kumar[bannergarden id=”8″]

उन्होंने काम कर रहे राज मजदूरों से भी सवाल करके यह जानने का प्रयास किया कि सामग्री का अनुपात उचित है अथवा नहीं। विभिन्न पहलुओं से निर्माण कार्य का जायजा और लोगों की निर्माण के सम्बन्ध में धारणा की जानकारी करने के बाद जब जिलाधिकारी हो रहे निर्माण से संतुष्ट हो गये और उन्हें कोई कमी और खामी नहीं मिली तो उन्होंने ठेकेदार से बात करके यह भी सुनिश्चित किया कि हो रहा निर्माण कार्य अवधि के अन्दर ही पूरा हो सकेगा या नहीं। उन्होंने ठेकेदार को बिना किसी बिलम्ब के निर्माण कार्य 25 जून तक पूरा कराने की बात कही।

[bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी फर्रूखाबाद पवन कुमार ने लोहिया ग्राम जौरा का दौरा करके गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा बारीकी के साथ लिया। इस दौरान उन्होंने गांव में 27 लाख की लागत से बन रही 25 सड़कों और नालियों के निर्माण का मौके पर जाकर गहनता के साथ जायजा लिया। उन्होंने हो रहे कार्य की गुणवत्ता को देखा। ये सड़कें और नालियां आरईएस के द्वारा बनबायी जा रही हैं। निर्माण कार्य का जायजा लेते हुये उन्होंने ठेकेदार राजीव गंगवार से भी कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदार से ये भी पूछा की कार्य के दौरान कोई परेशानी तो नही आ रही है। यदि कोई समस्या हो तो अवगत कराने पर उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा। वे कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता को देखकर संतुष्ट नजर आये। यहां से जिलाधिकारी पवन कुमार पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत कम्पिल रूदायन मार्ग से बिल्सड़ी तक बन रही सड़क के निर्माण का जायजा लेने के लिए रवाना हुये।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहा अवैध बालू खनन किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई हर हाल में की जायेगी। दोषी चाहे कोई भी हो उसके विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई हर हाल में होगी। उन्होंने हाल में हुई पुलिस के साथ खनन माफियाओं की मारपीट को गंभीरता से लेते हुये कड़े तेवरों के साथ कहा कि इस सम्बन्ध मंे एसडीएम और सीओ की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उनके साथ सीडीओ सुभाष चन्द्र सक्सेना, उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह, आरईएस के अधिशाषी अभियन्ता शिराजुद्दीन अहमद, सहायक अभियन्ता केएल चौरसिया, अवर अभियन्ता राकेश कुमार, ठेकेदार राजीव गंगवार, अखिलेश गंगवार आदि लोग रहे।