ससुराल में विवाद पर दामाद की पिटाई

Uncategorized

फर्रूखाबाद: पत्नी की विदा कराने को लेकर हुये विवाद के दौरान ससुराल में दामाद रिंकू की जमकर पिटाई कर दी गई। शहर कोतवाली के ग्राम भोपतपटटी निवासी बालकराम का पुत्र रिंकू पड़ोसी गांव नगला खैरबंद में अपनी पत्नी रेनू की विदा कराने गया। विवाद हो जाने के कारण रिंकू की जमकर पिटाई करके उसे गालियां दी गई। और जान से मारने के लिए भी धमकाया गया। रिंकू ने प्रवेश पुत्र लालता प्रसाद, मेवाराम व उनके पुत्र मनोज के विरुद्ध एनसीआर दर्ज करायी।