युवती को भगाने में धरा गया प्रेमी का भाई

Uncategorized

फर्रूखाबाद: शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात मोहल्ला चमचा वाली गली निवासी रामविलास पासी को हिरासत में ले लिया। रामविलास का छोटा भाई बीते दिन ही पड़ोसी रामप्रकाश शर्मा की पुत्री को बहलाफुसलाकर शादी करने के लिए भगा ले गया था। रामप्रकाश ने भजनलाल व उसके भाई रामविलास, भाभी मायादेवी के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रामविलास ने बताया कि अविवाहित भजनलाल का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पढ़ने वाली युवती रात में ही घर से गायब हो गई; और जाते समय पत्र लिखकर रख गयी कि वह भजनलाल के साथ जा रही है। चिंता की कोई बात नहीं है। रामविलास सधबाड़े में सिलाई करके गुजारा करता है। वह जनपद उन्नाव के ग्राम सिघुरिया का मूल निवासी है।