मैनपुरी से लूटा गया ट्रैक्टर जिला जेल के पास बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि मैनपुरी से लूटे गये एक ट्रैक्टर को जिला जेल के निकट स्थित कास्तकार कोल्ड स्टोरेज के पास से बरामद कर लिया गया है। ट्रैक्टर लूट के चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

tractor asp[bannergarden id=”8″]

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात्रि क्राइम ब्रांच ने कास्तकार कोल्ड स्टोरेज के निकट से एक न्यू हॉलैण्ड 3030 ट्रैक्टर बरामद किया है। ये ट्रैक्टर विगत माह मैनपुरी से लूटा गया था। अभियान में चार लुटेरे भी मौके से गिरफ्तार किये गये हैं। जिनमें पकड़े गये लुटेरों सुरेन्द्र जाटव पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम ललई कायमगंज व मानसिंह भुर्जी पुत्र आशाराम, राजेश कुमार पुत्र बालकराम व लालू भुर्जी पुत्र तुलसीराम निवासीगण ग्राम भटासा कायमगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 31 मई को जहानगंज से लूटे गये ट्रैक्टर का अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पायी है।

[bannergarden id=”11″]