पांचवें दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता विफल, 10 अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर्वोदय मंडल द्वारा गंगा के उत्थान के लिए शुरू हुआ जनहित में आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। पांचवें दिन प्रशासनिक अधिकारी अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह का अनशन तुड़वाने पहुंचे। लेकिन उनकी एक नहीं चली व खाली हाथ वापस लौट आये। भाजपा व अन्‍य हिंदूवादी संगठन अब लक्ष्‍मण सिंह के साथ आते दिख रहे हैं। वहीं अनशन करने वालों में 10 से  अधिक बाबा हैं। जिनमें शिवानंद सरस्वती 95, दयालु जी महाराज 65 साल, भरत चैतन्य 50, देवाश्रम 95, योगेन्द्र दयाल 82, शिवानंद सरस्वती 70, जागेश्वरानंद 58, लक्ष्मी पूजन महाराज 70, श्यामाश्रम 70, लक्ष्मण सिंह, गोपालबाबू पुरवार आदि शामिल हैं।

laxman singh[bannergarden id=”8″]
ऋषि आश्रम (बंधा घटियाघाट ) पर अब अनशन पर बैठने वालो की संख्या बदने लगी है और साथ ही साथ शाशन और प्रशासन के असहयोग के खिलाफ आक्रोश भी। इसी कड़ी में आज भारतीय किसान यूनियन (श्री प्रकाश बाजपेयी) , बीजेपी (मिथलेश अग्रवाल), हिंदू जागरण मंच (राजेश मिश्र -जिला प्रवक्ता), हिंदू युवा वाहिनी (राघव दत्त मिश्र-जिला संयोजक), लोक समिति, विश्व हिंदू परिषद , वरिष्ठ नागरिक रक्षा समिति, वरिष्ट नागरिक कल्याण समिति, भारत पुनर्निर्माण दल, आदि अनेको संगठनों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है और सर्वोदय मंडल के जनहित में हो रहे इस अनशन को अपना सहयोग देने का निर्णय लिया है l
कल दिन में 18 लोगों द्वारा बीच गंगा जल में खड़े होकर सत्याग्रह किया गया। अनशन पर बैठने वालो में श्री लछमन सिंह,सुबोध अवस्थी,रामदास पाल, श्री प्रकाश बाजपेयी, महेंद्र प्रसाद पाण्डेय,मनोज कुमार,बसंत लाल औधिच्या,राज किशोर मिश्र सहित कुल आठ लोग हैं. संख्या दिन पर दिन बढती जा रही है l

[bannergarden id=”111″]

शिकवा है तो सिर्फ एक बात का कि मंडल द्वारा चारो विधयकों, MP, चीफ Minister, प्रमुख सचिव-शहरी विकास, जिला,पंचयत अध्यक्ष (तहसीन सिद्दीकी), सभी 39 वार्डो के सभासदों, नगर पंचायत, आदि अनेको को लिखित में सूचित करने के बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा संतोषजनक कोई कदम नहीं लिया जा रहा है। जिले के विकास के लिए समर्पित होने का दावा करने वाले 2 मंत्रियो(राज्य सरकार -श्री नरेन्द्र सिंह यादव और श्री सतीश दीछित), 1 (केंद्र सरकार-सलमान खुर्शीद), 1 MLC (श्री मनोज अगरवाल), नगर पालिका अध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष आदि ने अभी मौके पर जाने तक कि जहमत नहीं उठाई है ना ही कोई संपर्क किया है l

//