अर्न्‍तजनपदीय ऑनलाइन आवेदन में दिक्कतें हुईं तो बीएसए होंगे जिम्मेदार

Uncategorized
FARRUKHABAD : वर्तमान में शिक्षकों के अर्न्‍तजनपदीय ऑन लाइन आवेदन किये जा रहे है, अधिकांश जनपदों के शिक्षकों द्वारा यह शिकायत प्राप्‍त हो रही है कि ऑन लाइन आवेदन करते समय  Record not found प्रदर्शित हो रहा है। यह स्थिति अत्‍यन्‍त चिन्‍ताजनक है।
[bannergarden id=”8″]

अत: श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं वित्‍त एवं लेखाधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अपने जनपद के समस्‍त परिषदीय कर्मचारियों का सेलेरी डाटा की गहनता से चेंकिग की जायें उनके विद्यालय के नाम, प्र0अ0/स0अ0  या जन्‍मतिथि, महिला/पुरूष आदि जो भी त्रुटियां हो, उन्‍हें शुद्व कर डाटा दि0 13-06-2013 तक इलाहाबाद को उपलब्‍ध कराया जाये, ताकि ऑन लाइन करते समय किसी अध्‍यापक को असुविधा न हो। यदि किसी अध्‍यापकों द्वारा ऑन लाइन करते समय असुविधा होती है, तो वित्‍त एवं लेखाधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उत्‍तरदायी बनाया है।

[bannergarden id=”11″]