लखनऊ: आखिरकार अनुराधा चौधरी को कैबिनेट मंत्री दर्जा हासिल हो गया। शुक्रवार को देर रात जारी शासनादेश के तहत अनुराधा चौधरी को विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद का अध्यक्ष नामित किया गया। अनुराधा को कैबिनेट मंत्री दर्जा देकर सपा ने एक तीर से कई निशाने साधे है। कभी रालोद में सर्वाधिक प्रभावशाली नेता मानी जाने वाली अनुराधा को रूतबा बढ़ाकर समाजवादी पार्टी ने पश्चिम उप्र के जाट वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है। रालोद छोड़कर आने वालों को इनाम दिया। इससे पहले भी सपा हाथरस की सांसद सारिका बघेल को आगरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर रालोद को तगड़ा झटका दे चुकी है। इसके अलावा रालोद से आए डा. तेजवीर सिंह भी सहकारी बैंक चेयरमैन बनाए गए।
उल्लेखनीय है पूर्व मंत्री अनुराधा चौधरी का बिजनौर संसदीय क्षेत्र से टिकट हाल में काटकर अमीर आलम को दिया गया था।