जनपद का रिजल्‍ट: 91.31 प्रतिशत, आधे से अधिक प्रथम श्रेणी में पास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद का यूपी बोर्ड का इंटरमीडियेट का परिणाम 91.31 प्रतिशत रहा। इसमें भी आधे से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में पास हो गये। कुल 15 हजार 532 छात्रों में से 14 हजार 183 छात्र पास हो गये। इनमें से 57.65 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडियेट की परीक्षा में इस वर्ष शामिल होने वाले कुल 15 हजार 532 परीक्षार्थियों में से कुल 14 हजार 183 को सफल घोषित किया गया है। इनमें से 8 हजार 177 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण हुए हैं। जबकि 5 हजार 292 द्वतीय श्रेणी में व 287 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इसके अतिरिक्‍त एक विषय के साथ परीक्षा देने वाले भी 266 छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं। वैकल्‍पिक व्‍यवसायिक विषय वाले 161 छात्र और उत्‍तीर्ण घोषित किये गये हैं।

First

8177

52.65 %

Second

5292

34.07 %

Third

287

1.85 %

PADL

266

1.71 %

PASS

161

1.04 %

Total Pass

14183

91.31 %

Abs

480

3.09 %

C

18

0.12 %

Fail

724

4.66 %

INC

81

0.52 %

U-INC

19

0.12 %

W-INC

27

0.17 %

Total Rest

1349

8.69%

Grand Total

15532

100.00 %

480 छात्रों को अनुपस्‍थित दिखाया गया है। कुल 18 छात्रों को कम्‍पार्टमेंटल श्रेणी में व 724 को फेल दर्शाया गया है। अपूर्ण परिणाम के साथ 81 छात्रों के नाम अंकित हैं। जबिक 19 छात्रों को यू-आईएनसी में दिखाया गया है। मात्र 27 छात्रों को ही विदहेल्‍ड की श्रेणी में दर्शाया गया है।

//