फतेहगढ़ में बर्चस्व को लेकर चलीं गोलियां, दो जख्मी, जवाबी मुकदमा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन में प्रातः तकरीबन साढ़े सात बजे वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल गयीं। जिससे दोनो पक्ष के एक एक लोग घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनो तरफ से जवाबी मुकदमा पंजीकृत कर लिया। घटना के पीछे युवती से छेड़-छाड़ की भी बात कही जा रही है।

Ghayal1

Ghayal2

सिविल लाइन मढैयां निवासी ऋषीपाल नागर पुत्र दरबारीलाल ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि बीते बुधवार की शाम टैक्सी किराये को लेकर मोहल्ले के ही रज्जू खां के साथ विवाद हो गया था। जिससे रज्जू ने ऋषीपाल के भाई उमेश नागर की पिटायी कर दी। उमेश ने शाम को ही फतेहगढ़ कोतवाली में एनसीआर दर्ज करायी थी। ऋषीपाल का आरोप है कि इसी विवाद के चलते रज्जू खां व उसके साथियों ने प्रातः उसके भाई को पकड़कर उस पर फायर कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उमेश पर फायर करने के दौरान उसके मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठे हो गये और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी रज्जू खां को हिरासत में ले लिया। दूसरी तरफ से दी गयी तहरीर के अनुसार खुर्शीद अपने भाई के ब्लू हैवन रेस्टोरेंट में बैठा था। तभी अचानक आरोपी मनोज, धर्मेन्द्र, बृजेश, अमित, ऋषीपाल, उमेश आ गये और लाठी डन्डों से पीटना शुरू कर दिया। धर्मेंन्द्र ने अपने तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे खुर्शीद घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Rajjuऋषीपाल की तहरीर पर पुलिस ने रज्जू खां, हामिद, रिंकू, आशू, मुज्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 504, 506 व हत्या के प्रयास में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं दूसरी तरफ से फायरिंग में घायल खुर्शीद पुत्र अनीस निवासी सिविल लाइन ने भी जबाबी मुकदमा दर्ज कराया है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर वाई पी सिंह ने बताया कि मामले के सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद विवेचना की जा रही है। शीघ्र आरोपियों पर कार्यवाही कर दी जायेगी। पुलिस ने फिलहाल रज्‍जू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लोहिया अस्पताल में पुलिस तैनात

घटना में गोली लगने से घायल उमेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग भी लोहिया अस्पताल आ धमके। जिससे अस्पगताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। उमेश के परिजनों ने उसकी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने लोहिया अस्पताल में तत्काल पुलिस तैनात करा दी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

//