यूपी: हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी की गर्दन काट दी

Uncategorized

09-murder200इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के राजापुर इलाके में रहने वाले हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी हाजी इकबाल हुसैन की गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई।

50 वर्षीय समीक्षा अधिकारी की लाश मंगलवार को उनके घर के कमरे में पाई गई। हाजी इकबाल की गर्दन को सब्जी काटने वाले चाकू से रेता गया था। बिस्तर खून से सना था। पास में ही चाकू पड़ा था। इकबाल हाईकोर्ट स्थित दरगाह और राजापुर की एक मसजिद की कमेटी से भी जुड़े थे।

उनका परिवार इन दिनों गाजीपुर गया हुआ था। घर में चार किराएदार भी रहते हैं। जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किराएदारों से पूछताछ की। खबर पाकर गाजीपुर से परिवार के लोग भी आ गए। लाश के पास बिस्तर पर कान की दो बालियां मिली हैं। पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है।

[bannergarden id=”8″]
हाजी इकबाल हुसैन मूल रूप से गाजीपुर के दिलदार नगर, बहोरा गांव के रहने वाले ताहिर खां के बेटे थे। इकबाल ने कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में बड़ा मकान बनवा लिया था। नीचे के हिस्से के पांच कमरों में किराएदार रहते हैं जबकि ऊपरी मंजिल में इकबाल पत्नी-बच्चों संग रह रहे थे।

एक महीना पहले गाजीपुर में एक रिश्तेदार की शादी पड़ी थी। इकबाल परिवार संग गए थे। पत्नी-बच्चे वहीं रह गए जबकि इकबाल लौट आए। किराएदारों का कहना है कि सोमवार की रात आठ बजे इकबाल ईशा की नमाज पढ़कर घर लौटे थे। उसके बाद से उन्हें किसी ने नहीं देखा था।

[bannergarden id=”11″]
मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक पानी की मोटर नहीं चली तो किरायेदार मो. खालिद इकबाल को आवाज देते हुए ऊपर पहुंचे। कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर झांकने पर खालिद के होश उड़ गए। बिस्तर पर खून से सनी लाश पड़ी थी। हत्या से कोहराम मच गया।

खबर पाकर एसपी क्राइम अरुण पाण्डेय, सीओ सिराज अहमद पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। सभी किराएदारों ने घर में किसी को आते-जाते नहीं देखा था। किसी तरह का विवाद भी सामने नहीं आया। लाश के पास ही महिला के कानों की बालियां पड़ी थीं।

बिस्तर पर दो तकिया थे दोनों ही खून से सने थे। दोपहर बाद परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंच गए। पत्नी सरवारी बेगम ने किसी से दुश्मनी की बात से इंकार किया है।

हाजी इकबाल के एक बेटी और तीन बेटे हैं। साले शकील की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ऊपरी हिस्से में एक महिला अपने बच्चों संग किराए पर रहती थी। कुछ दिन पहले वह मकान छोड़कर चली गई। पूछताछ के लिए पुलिस उसे भी तलाश रही है।