एक समय में चार चार ड्यूटी लगाने से शिक्षक परेशान

Uncategorized

FARRUKHABAD : एक ही समय में एक साथ लगाई गईं चार-चार कार्यों को करने हेतु डयूटियों से शिक्षक व शिक्षामित्र हलकान दिखायी दे रहे हैं। शिक्षकों ने शनिवार को अपनी पीढ़ा लेकर उपजिलाधिकारी के पास पहुंचकर ज्ञापन सौपा।

teacher[bannergarden id=”8″]
शिक्षक व शिक्षामित्रों की ड्यूटी पहले से ही हाऊस होल्ड सर्वे,बीएलओ,पल्सपोलियों,स्वास्थ्य परीक्षण जैसे निरन्तर चलने वाले कार्यों में लगी हुई है। इसी के साथ शासन ने जून माह में स्कूलों में बच्चों के प्रवेश करने का भी फरमान जारी कर दिया है। ऐसी स्थिति के बावजूद भी इनकी डयूटी आर्थिक गणना तथा नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्ड बनाने में लगा दी गई है।

जिससे शिक्षकों व शिक्षामित्रों के सामने विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। वैसे तो जारी राजपत्र के अनुच्छेद चार की धारा 27 में स्पष्टï प्रावधान है कि शिक्षकों की डयूटी जनगणना,दैवीय आपदा राहत,मतदान के अतिरिक्त अन्य किसी भी गैर शैक्षणिक कार्य में न लगाई जाए। फिर भी परिषदीय स्कूलों के शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशासन तमाम अन्य कार्यों में लगा रहा है। जिससे यह लोग परेशान हो उठे हैं। आज उपजिलाधिकारी कायमगंज को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी पीढ़ा से अवगत कराते हुए भारी संख्या में पहुंचे शिक्षक व शिक्षामित्रों ने एक ज्ञापन सौंपकर हकीकत से अबगत कराया और मांग की कि राजपत्र के अनुसार ही डयूटियां लगाई जाएं। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित न हो सके।

[bannergarden id=”11″]