भूत भगाने के चक्कर में बेबकूफ अपनी बेटी को तांत्रिक से जलवा बैठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में आज भी शिक्षा, ज्ञान और अज्ञानता हावी है| सरकारी कागजो में साक्षरता भले ही तरक्की कर रही हो मगर हाल तो बेहाल ही है| एक महिला को कई सप्ताह से बुखार आ रहा था| उसके पति ने इलाज कराया तो कोई आराम नहीं मिला| खबर महिला के मायके तक पहुची तो उसके चाचा और पिता उसे मायके बुला लाये और लग गए नीक हकीम और ओझाओ से इलाज कराने के चक्कर में| देर रात एक तांत्रिक के यहाँ अपनी बेटी के ऊपर से प्रेतात्माओ को भगाने के चक्कर ले गए| तांत्रिक ने भूत को प्रताड़ित करने के चक्कर में महिला को जल दिया| इसके बाद महिला को उसके पिता ससुराल में लावारिस छोड़ भाग गए| महिला का पूरा चेहरा चल गया है| फिलहाल महिला का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है|

[bannergarden id=”8″]
मामला शाहजहांपुर जनपद के मऊ गाँव का हैं| रामकिशन ने अपनी बेटी सरला का विवाह फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गाँव बार केशव में नरेन्द्र सिंह प्रजापति के साथ 11 साल पहले किया था| पिछले कुछ दिनों से सरला ससुराल में काफी बीमार थी| अपने पति के साथ अलग परिवार में रह रही सरला का स्थानीय डॉक्टर ने इलाज किया और उसे दिमागी बुखार बताया| खबर सरला के पिता तक पहुची तो वे अपनी बेटी को इलाज कराने के लिए मायके बुलाने आये| रास्ते में सरला के पिता ने अपने नुक्शे देने शुरू किये| मामला भूत प्रेत बाधा पर आकर टिक गया| फर्रुखाबाद वसे शाहजहांपुर जाते समय गंगा के किनारे एक तांत्रिक के यहाँ झाड फूक के लिए पहुच गए|

[bannergarden id=”8″]
देर रात तांत्रिक ने अपना ड्रामा शुरू किया| भूत को भगाने के लिए शराब का भी इंतजाम किया गया| पहले तांत्रिक ने शराब पी और लड़की के बाप और चाचा को भी पिलाई| और जब नशे में सब टुन्न हो गए फिर भूत भगाने का काम शुरू किया| भूत का साया सरला पर है यह कहकर उसे गर्म सलाखों से पीटा और जब इससे भी काम नहीं चला तो सरला का मुह जलती हुई आग में डाल दिया| भूत तो भागा नहीं अलबत्ता तांत्रिक और एक बाप ने अपनी बेटी को जला दिया| यही नहीं सरला के शारीर से सभी जेवर भी उड़ा दिए| मामला जब बिगड़ गया तो सरला के बाप और चाचा सरला को उसके ससुराल में गाँव के पास एक खेत में छोड़ कर भाग गए|

Narendraसुबह पता चलने पर सरला की सास और उसके पति नरेन्द्र ने सरला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया|सरला के छोटे छोटे मासूम बच्चे है| अज्ञानता, मुर्खता और अशिक्षा के मिश्रण का शिकार सरला हो गयी| सरला का अस्पताल में इलाज चल रहा है| उसकी हालत खतरे से बाहर नहीं है|