न्यायालय के आदेश पर 15 साल पुराना दुकान का कब्जा हटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी दुकान मालिक अशोक साध को 15 साल तक अपनी ही दुकान को खाली करवाने में अदालत के चक्कर काटने पड़ गये। 15 साल के बाद आखिर कब्जेदार की हार हुई और दुकान मालिक को न्यायालय के आदेश पर कब्जा दिला दिया गया।

[bannergarden id=”8″]Kabza

अशोक कुमार साध ने 15 साल पहले खानपुर निवासी संजय पुत्र देशराज को दुकान किराये पर दी थी। जिसमें संजय ने इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिक उपकरणों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर रखा था। धीरे धीरे संजय ने किराया देना बंद कर दिया और दुकान पर अपना मालिकाना हक जताया। जिसके बाद मजबूरन अशोक साध को न्यायालय का दरबाजा खटखटाना पड़ गया। दोनो तरफ से ही मुकदमेंबाजी में दुकान मालिक अशोक साध का पलड़ा भारी निकला और न्यायालय ने बीते 29 सितम्बर 2012 को दुकान खाली करने के आदेश दे दिये। दुकानदार को दुकान खाली करने के लिए समय भी दिया गया। लेकिन दुकान खाली नहीं हुई। पुलिस ने शुक्रवार को पहुंचकर दुकान को खाली कराकर दुकान मालिक संजय साध को कब्जा दिला दिया।

[bannergarden id=”11″]