FARRUKHABAD : प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये एनसीसी कैडिटों ने टीए बटालियन की रेंज पर शूटिंग में अपने हाथ अजमाये। यूपी टीम के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जिसमें से 16 लड़के व 16 लड़कियां चयनित होंगीं।
कायमगंज के सीपी विद्या निकेतन में एन सी सी कैडिटों का कैम्प लगाया गया है। जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों फर्रुखाबाद, अलीगढ़, बनारस, झांसी, कानपुर, इटावा इत्यादि जिलों से डेढ़ सौ कैडिट्स भाग लेने पहुंचे। सभी डेढ़ सौ कैडिटों ने एनसीसी 12 यूपी बटालियन के कर्नल आनंद सिंह राठौर व लेफ्टिनेंट कर्नल राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में सभी कैडिटों ने फतेहगढ़ के टीए बटालियन की रेंज पर पहुंचकर शूटिंग रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाये। प्रतियोगिता में चयनित होने वाले 32 खिलाड़ियों को जुलाई माह में बेस्ट बंगाल भेजा जायेगा। जहां वह विभिन्न प्रदेशों से आये खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। सभी कैडिटों के कोच राइफल क्लब के आनंद विक्रम सिंह हैं। कार्यक्रम में सूबेदार ओमप्रकाश, मोहम्मद रियाज, हवलदार अरुण प्रताप सिंह व नरेश कुमार मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]