अमेरिकी कमांडो ने नहीं मारा ओसामा को, की थी खुदकुशी

Uncategorized

Osama-Bin-Laden-Killedवाशिंगटन। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को दो साल पूरे हो गए हैं लेकिन उसकी मौत को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब ओसामा की मौत पर एक और खुलासा हुआ है। ओसामा के पूर्व सुरक्षा कर्मी नबील नईम अब्दुल फतह ने बताया कि उसे अमेरिकी सैनिकों ने नहीं मारा, बल्कि उसने खुदकुशी की थी। नईम ने कहा कि ओसामा 10 साल से विस्फोटकों से लदा बेल्ट पहन रहा था और पकड़े जाने के डर से उसने खुद को उस आत्मघाती बेल्ट से उड़ा लिया।

[bannergarden id=”8″]

सुरक्षा कर्मी ने बताया कि अमेरिका के नेवी सेल्स ओसामा को छू भी नहीं पाए थे, ऑपरेशन जेरोनिमो से पहले ही ओसामा ने खुद को बम से उड़ा दिया था। लेकिन उसके दावों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है।

[bannergarden id=”11″]

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई, 2011 को अमेरिकी सील कमांडरों की कार्रवाई में मारा गया था। फतह बताता है कि ओसामा को समुद्र में दफनाने की बात फिजूल लगती है। अमेरिका उसकी मौत को लेकर झूठ बोल रहा है।