चिकित्सक व इंजीनियर बनना चाहते हैं सीबीएसई कक्षा 10 के टॉपर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सीबीएसई के कक्षा 10 का परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालयों व टापर्स के घर पर बधाइयों का ताता लगना शुरू हो गया है। ज्यादातर टापर्स चिकित्सक बनकर गरीबों की बीमारियों का इलाज करना चाहते हैं तो वहीं कुछ इंजीनियर बनकर देश के विकास में अपना योगदान करने की तमन्ना रखते हैं।

studentब्लूवेल स्कूल में कक्षा 10 के टापर सिद्धार्थ शुक्ला, मनु दीक्षित, अभिषेक चौहान, क्षमा यादव ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही।

[bannergarden id=”8″]

राजेपुर के करीमगंज में जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक कृष्ण कुमार दीक्षित निवासी मछली टोला की पुत्री मनु दीक्षित ने बताया कि वह चिकित्सक बनने की तमन्ना रखती है। चिकित्सक बनकर वह गरीब मरीजों का इलाज करेगी। वहीं सिविल लाइन निवासी रमेश शुक्ला के पुत्र सिद्धार्थ शुक्ला ने भी कक्षा 10 में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। वह भी सरकारी चिकित्सक बनना चाहते हैं। सिविल सर्विस में जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अभिषेक चौहान ने अपना मत रखा। ब्लूवेल स्कूल में अभिषेक ने भी शतप्रतिशत अंक अर्जित किये।

कल्याण निगम बरेली में गेहूं खरीद प्रभारी के पद पर तैनात जितेन्द्र सिंह परिहार मूल निवासी कतरौली पट्टी कमालगंज ने बताया कि वह वर्तमान में जयनरायन वर्मा रोड पर रह रहे हैं। अभिषेक का हाईस्priyankaकूल में अच्छे अंक लाने से उन्हें बेहद खुशी है।

ब्लूवेल में पढ़ने वाली लेखपाल सर्वेष यादव की पुत्री  क्षमा यादव निवासी आवास विकास ने भी भ्रटाचार को कम करने के लिए अच्छे अधिकारी के पद पर पहुंचकर कार्य करने की बात कही।

केन्द्रीय विद्यालय आरआर सी में 8 छात्र निधि त्रिपाठी, प्रियांशु, विशाल सिंह, सृष्टि अवस्थी, विजीत सिंह, आशुतोष शुक्ला, महेशचन्द्र, निष्ठा कटियार ने शतप्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।

[bannergarden id=”11″]

केन्द्रीय विद्यालय के टीचर ए के त्रिपाठी की पुत्री निधि निवासी दुर्गा कालोनी को शतप्रतिशत अंक लाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा अन्य लोगों ने भी बधाई दी। कानपुर आर्मी में सूबेदार के पद पर तैनात दुर्गा कालोनी निवास कश्मीर सिंह के पुत्र प्रांशु ने बताया कि वह एमबीबीएस करना चाहता है कि जिससे वह चिकित्सक बनकर गरीब और बेसहारा मरीजों की सेवा कर सके। असम में आर्मी के हवलदार के पद पर तैनात फतेहगढ़ कैन्ट निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र महेश भी शतप्रतिशत अंक लेकर आया। महेश इंजीनियनर बनना चाहता है। वहीं इंदिरा कालोनी फतेहगढ़ निवासी बंदी रक्षक सुशील का पुत्र विशाल भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहता है। दुर्गा नारायन महाविद्यालय में संचालित इग्नू विभाग में कर्मचारी रनबीर सिंह के पुत्र विजीत सिंह को शतप्रतिशत अंक मिलने पर भी उसके दोस्तों विद्यालय के प्रशासन ने बधाई दी।

डा0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर के 14 बच्चों ने 10 रैंक हासिल की। जिसमें आकाश कटियार, अनुशी अग्रवाल, सुकीर्ती सिंह, उजमा, अभिषेक कुमार सिंह, देव वर्मा, दीक्षा दुबे, दिव्यांशी अग्रवाल, ईशा श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता, प्रिगयंका, सुभम गंगवार, स्मृति रस्तोगी, रिषभ गौर ने बाजी मारी। विद्यालय के प्राचार्य संजय अरोरा ने समस्त छात्रों को बधाई दी। नवोदय विद्यालय की छात्रा रितू कटियार ने हाईस्कूल परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक पाकर अपने टेलेंट का प्रदर्शन किया।