एटा जिले के पिलुआ में रविवार देर रात हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। घायल 21 लोगों का एटा के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि अलीगढ़ डिपो की बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी। रात करीब 11 बजे वह पुल की रेलिंग तोड़कर हजारा नहर में गिर गई। इससे 21 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 21 यात्री घायल हो गए।
मृतकों में आरिफ (पुत्र अयूब), राहुल (पुत्र अयूब), आमिर (पुत्र अयूब), अकील (पुत्र अयूब) और अफसाना (पति आमिर) शामिल हैं।
यात्रियों ने बताया कि बस चालक शराब पीये हुए था। नहर के पुल पर सामने से आ रहे ट्रक को क्रास करने के प्रयास में उसने संतुलन खो दिया।
[bannergarden id=”8″]
बस पलटी और चीख पुकार मच गई| एक यात्री की माने तो अचानक बस सड़क से नहर की ओर गई और पलट गई। जब यात्री कुछ समझ पाते बस नहर में थी और चारों ओर पानी ही पानी था। एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव दूमली निवासी संदीप भी इसी बस में सवार था। वह दिल्ली में नौकरी करता है और बस से दिल्ली जा रहा था। बस की लाइटें बंद थीं और कुछ लोग सो रहे तो कुछ जाग रहे थे।
[bannergarden id=”11″]
उसने बताया कि अचानक बस सड़क से उतर कर नहर की ओर चली गई और पलट गई। इसके बाद वह सीधे नहर में गिर गई। बस के पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई।