यूपी: देखें B.Ed का Result घोषित, आजमगढ़ का संतोष टॉपर

Uncategorized

resultउत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2013 में आजमगढ़ के संतोष यादव ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में यादव को 400 में से 301 अंक मिले हैं। वाराणसी के अतुल कुमार सिंह को द्वितीय तथा इलाहाबाद के जंगबहादुर सिंह को तृतीय स्थान मिला है। मेरिट सूची में प्रथम 36 स्थान पुरुषों ने हासिल किए हैं। जबकि सामान्य मेरिट में 37वें नंबर पर आई देवरिया की दिव्या श्रीवास्तव को महिला वर्ग में प्रथम स्थान मिला है।

[bannergarden id=”8″]
प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अधीन संचालित बीएड के 1098 केंद्रों की 1,20,811 सीटों पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयोजन में 24 अप्रैल 2013 को 689 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को सायं 4:40 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय से परीक्षा समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने घोषित किया। प्रो. दुबे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 378012 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। उनमें 18387 परीक्षार्थी प्रथम प्रश्न पत्र व 18570 द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शेष की रैंकिंग प्राप्तांक के आधार पर घोषित कर दी गई है।

[bannergarden id=”11″]
ऐसे देखें परिणाम: परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी www.upresult.nic.in संबंधित लिंक पर क्लिक करें। वहां वांछित स्थान पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन नंबर दर्ज कर परिणाम देखा जा सकता है। परीक्षार्थी यहां सामान्य सूची में अपनी रैंकिंग, भारांक आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं मेधावी:


सामान्य सूची

प्रथम- संतोष यादव – आजमगढ़- 301 – अनुक्रमांक – 35020686

द्वितीय- अतुल कुमार सिंह-वाराणसी- 300.7 –

तृतीय – जंग बहादुर सिंह- इलाहाबाद – 300.3

(सभी कला वर्ग से)

-महिला वर्ग–

प्रथम- दिव्या श्रीवास्तव- देवरिया- 279.67 -सामान्य सूची में स्थान -37 -अनुक्रमांक – 35002499

——————

द्वितीय- सुशीला यादव- जौनपुर – 279.3 – सामान्य सूची में स्थान -38

तृतीय -अंकिता गुप्ता -बांदा – 278.37 – सामान्य सूची में स्थान -43

(सभी कला वर्ग से)

अतुल और सुशीला होते अव्वल

बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम में खास बात देखने को यह मिली कि सामान्य सूची में प्रथम आए संतोष और महिला सूची में अव्वल रहीं दिव्या दोनों ने 15 अंकों का भारांक प्राप्त किया है, जबकि सामान्य व महिला वर्ग की सूचियों में द्वितीय रहे अभ्यर्थियों का कोई अतिरिक्त अंक (भारांक) नहीं है। ऐसे में बिना भारांक के एक ओर जहां संतोष यादव के 287 अंक और दिव्या के 264.67 अंक होते। ऐसे में मेधा सूची में अतुल सिंह और सुशीला यादव प्रथम घोषित किए जाते।

क्या है भारांक

अतिरिक्त प्रमाण पत्र जिनके लिए अलग से नंबर दिए जाते हैं। जैसे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद आदि।