वीरांगना अबन्तीबाई का इतिहास क्रांति से भरा हुआ है: मानपाल सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद : रविवार को वीरांगना महारानी अवन्ती बाई का 156 वां स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीद बीरांगना अवन्तीबाई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर वक्‍ताओं ने प्रकाश डालकर युवाओं में जोश भरा। समारोह में कई जिलों के लोधी नेताओं के अलावा अन्य पिछड़ी जातियों के लोंगों ने भाग लिया। पूर्व विधायक व सपा नेता उर्मिला राजपूत ने कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाई।

Awantibaiकमालगंज के ग्राम शेखपुर में हुये कार्यक्रम में लोधी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 हुकुम सिंह देशराजन ने कहा बीरांगना अबन्तीबाई लोधी ने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष कर देश को आजादी दिलाई आज ऐसे ही युवाओं की भी समाज को आवश्यकता है। युवा केवल अपनी जाति विषेश के लिये ही नहीं वल्कि अन्य पिछड़ी जातियों के लिये भी कार्य करें। लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व परिवहन मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा कि बीरांगना अवन्तीबाई का इतिहास क्रांती से भरा हुआ है। अबन्तीबाई महिला होने के बाबजमद अंग्रेजों से जमकर लड़ी और अंग्रेज सरकार के दांत खट्टे कर दिये। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा शहीद बीरांगना अबन्ती बाई लोधी की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। बीरांगना ने समाज को काफी बड़ी प्रेरणा दी है। समाज के लोग बीरांगना के बताये रास्ते पर चलें। यश भारती पुरूस्कार से सम्मानित डॉ0 रामकृष्ण राजपूत ने कहा प्रदेश के पूर्व मुलायम सिंह यादव ने महारानी अबन्ती बाई की प्रतिमा का लखनऊ में निर्माण कराया इसके अलावा अबन्तीबाई के नाम पर पिछली सरकार ने कई कार्य किये हैं। पिछड़ा वर्ग के राज्य मंत्री राममूर्ति वर्मा ने वीरांगना अबन्तीबाई को 1857 की क्रांती का नायक बताया। व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने बीरांगना अबन्तीबाई की एतिहासिक धरोहर को सम्भाल कर रखने की आवश्यकता बताई कार्यक्रम की संजयेजक श्रीमती उर्मिला राजपूत व उमेश चन्द्र ने भी अपना संबोधन दिया इस अवसर पर कमालगंज के ब्लाक प्रुख राशिद जमाल सिद्दीकी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव सपा महानगर अध्यक्ष महताव खां, पूर्व अध्यक्ष विश्वास गुप्ता, सरदार मीर खां, विष्णू शाक्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेमनारायण वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन इन्द्र राठौर ने किया।