ASP के हस्तक्षेप के बाद हुआ मुकदमा दर्ज: प्रेमिका का फोटो खींचने पर पीट-पीट कर मार डाला था

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र जहानगंज के ग्राम बहोरा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती का फोटो खींचने परिजनों ने युवक को घर में बंद कर लात-घूंसों से इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी। गत 26 मई हो हुई घटना के तीन दिन बाद तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया| इसके बाद परिजनों ने 26 मई मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक से फ़रियाद की जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुआ|
ASP OMPRAKASH
तीन दिन पहले बाबू राम तेली के घर पर कपड़ा विक्रेता फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहा था। वहीं 22 वर्षीय युवक रामतीर्थ पुत्र केसराम लोधी ने मोबाइल से कपड़े वाले से कपड़ा खरीद रही बाबूराम की युवा पुत्री का फोटो खींच लिया। युवती के परिजनों ने रामतीर्थ की इस हरकत को देख लिया। परिजनों को पहले से ही युवक पर पुत्री से प्रेम संबंधों का शक था।
jhn1 jhn2
[bannergarden id=”8″]
युवती के भाइयों ने लपक कर रामतीर्थ का मोबाइल छीन कर चेक किया तो उसमें युवती की तस्‍वीरें थीं।  युवती के भाई बातों बातों में बहाने से रामतीर्थ को अपने घर बुला ले गये। वहां पर बाबूराम पुत्र दीन सहाय, अरविंद व सत्‍य भान पुत्रगण बाबूराम और शिशुपाल पुत्र कड्डी लाल ने रामतीर्थ को बेरहमी से घर में बंद कर लात-घूंसों से पीटा। रामतीर्थ काफी पिटने के बाद किसी प्रकार भागा और बाहर निकल कर बाबमराम के दरवाजे के आगे गिर गया। गांव वालों ने उठाकर उसे मेजर एसडीसिंह मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर उसे सैंफई रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि युवती के परिजनों ने रामतीर्थ के गुप्‍तांग पर भी घातक प्रहार किये थे। यह घटना गुरुवार की है। आज चौथे दिन रविवार को रामतीर्थ की सैंफई अस्‍पताल में इलाज के दौरान ही मृत्‍यु हो गयी। बाबूराम परिवार सहित फरार है। रामतीर्थ के पिता की काफी समय पहले मृत्‍यु हो चुकी है। मां के अलावा मात्र एक छोटा भाई है।

[bannergarden id=”11″]
शव का पोस्‍टमार्टम डा. आरसी सुंदरम ने किया। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पोस्‍टमार्टम में युवक के गुप्‍तांग पर चोटों के निशान पाये गये हैं। गुप्‍तांग में चोट के कारण इनफेक्‍शन से युवक की मौत हो गयी।

थानाध्‍यक्ष अनूप तिवारी ने बताया था कि रामतीर्थ के परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्‍त हो गयी है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर तद्नुसार कार्रवाई की जायेगी। मगर घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी थाना इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज नहीं किया| आखिर में पीड़ित पक्ष के लोगो को मुख्यालय जाकर अपर पुलिस अधीक्षक से भेट करनी ही पड़ी| परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने तुरंत फोन पर जहानगंज थानाध्यक्ष को हडकाया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश किये|