फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद् के चल रहे सत्र में बेसिक शिक्षा सचिव ने परिषदीय विद्यालय 7 जून से 22 जून तक खोलने के आदेश तो कर दिए मगर शिक्षा मित्रो को इन दिनों में मानदेय मिलेगा भी या नहीं इसका कोई आदेश नहीं किया| इसे लेकर शिक्षा मित्रो में आक्रोश है| जिला शिक्षा मित्र वेलफेयर सोसाइटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर छुट्टी के दिनों का मानदेय दिलाने और अन्य समस्याओ को हल करने की मांग की है|
शिक्षा मित्रो का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से बुधवार को मिला और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का सौपा| ज्ञापन के अनुसार शिक्षा मित्रो के चल रहे बी टी सी प्रशिक्षण की परीक्षाएं कराने, शिक्षा मित्रो का मानदेय 7000/- करने और शिक्षा मित्रो को परिषदीय शिक्षा बनाने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया गया है| ज्ञात हो कि सरकार प्रदश भर के शिक्षा मित्र जो स्नातक है उन्हें बी टी सी का प्रशिक्षण करा रही है इस उम्मीद के साथ कि ये शिक्षा मित्र परिषदीय शिक्षक बन सके| इसी बीच अदालत में टेट का पेच फस गया है| जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है| इसी कारण प्रशिक्षण और परीक्षा में गति धीमी हो चली है| बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के बाद परिषदीय शिक्षको के साथ शिक्षा मित्र भी इन दिनों छुट्टी में काम कर रहे है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]