फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक को संजय सिंह ने पत्र सौप कर आरोप लगाया है कि कुछ लोगो ने कोतवाली फतेहगढ़ के सिपाही की सह पर उसके मकान पर कब्ज़ा कर लिया है| जब कोतवाली में शिकायत करने गया तो भगा दिया गया| पीड़ित दिल्ली में नौकरी/मजदूरी करने गया था| इसी दौरान ये बाकया हुआ है| अपर पुलिस अधीक्षक ने जाँच कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया|
फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मडैया निवासी संजय कुमार पुत्र स्व जगदीश ने अपर पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके पिता की मौत के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ गयी और वो दिल्ली में मजदूरी कर पैसे कमाने चला गया| इसी बीच उसके पुस्तैनी मकान के कमरे की देवरे तोड़ कर पडोसी सुरेन्द्र व् वीरेंद्र ने अपना दरवाजा लगा लिया और घर में रखा सामान चोरी कर लिया| उसे किसी दूसरे पडोसी ने ये सूचना दी तो वो जब दिल्ली से लौट कर आया और शिकायत करने सुरेन्द्र और वीरेन्द्र के पास गया तो उन्होंने उसे धमकाया| संजय का आरोप है कि पड़ोस में ही किराये पर रहने वाले कोतवाली फतेहगढ़ के ड्राईवर जिसका अधूरा नाम तोमर उसे मालूम है उसने इन्हें सह दी हुई है| इसके बाद वो कोतवाली फतेहगढ़ में शिकायत करने गया तो वहां से भी उसे भगा दिया गया| जिसमे तोमर की भूमिका थी| संजय से पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]