25 को CM फर्रुखाबाद में बाटेंगे लैपटॉप, बौद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम नहीं आया

Uncategorized

akhilesh1फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फर्रुखाबाद का दौरा 25 मई को होगा| अभी तक आये अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नगर में लैपटॉप बाटेंगे और उसे बाद कायमगंज में एक अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के घर जायेंगे| फिलहाल संकिसा में बौध सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने का क्रायक्रम नहीं आया है|

[bannergarden id=”8″]
बौध सम्मेलन के क्रायक्रम का प्रचार बड़े जोर शोर से मुख्यमंत्री का क्रायक्रम होने का किया जा रहा था| कन्नौज, एटा, मैनपुरी और फर्रुखाबाद से भीड़ जुटाने के लिए कई नेता रात दिन एक किये हुए थे| इसी बीच खबर लगी है कि सपा के ही कुछ नेताओ ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संकिसा में न लगे इसके लिए लखनऊ में डेरा डाल दिया था| देर रात जारी कार्यक्रम में संकिसा सम्मेलन का नाम होने से बौध सम्मेलन आयोजको की हवाइयां उड़ गयी है| बौध सम्मेलन के आयोजक लखनऊ कूच कर गए है| आस पास के जिलों में होने वाले बौध सम्मेलन आयोजको ने यह करकर निरस्त करा दिए थे कि वे सब मिलकर संकिसा में एक साथ आयोजन करें| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में प्रचारित किया गया था| राजनैतिज्ञो का अनुमान है कि इन हालातो में अगर मुख्यमंत्री यहाँ नहीं पहुचते है तो सपा को बड़ा नुक्सान हो सकता है| इन इलाको में शाक्य समाज का बड़ा वोट बैंक है|
[bannergarden id=”11″]