फर्रूखावादः पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी कि बाइसवी पुण्य तिथि पर काग्रेसियो ने उन्हे याद किया। इस दौरान कहा गया कि पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी ने ता उम्र देश कि सेवा कि। वह हमेशा युवा पीडी के प्रेरणा श्रोत रहेगे।
कॉग्रेस के संगठन मॅत्री आशीष अग्निहोत्री के बडाखेल स्थित आवास पर शहर कॉग्रेस कि बैठक आयोजित कि गयी। बैठक कि अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष पुर्ण प्रकाश शुक्ला ’’पुन्नी’’ने पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राजीव गॉधी ने अपने शासन काल मे जो जन हित के कार्य किये उन्हे भुलाया नही जा सकता। उन्होने कहा कि श्री गॉधी ने देश के युवाओ के लिये कम्पूटर क्रान्ति लाकर उन्हे नई दिशा देने का कार्य किया। उन्होने अल्प समय मे सुशासन करके दिखाया। डा0 पी एन सक्सेना ने कहा कि राजीव गॉधी ने अपने प्रयास से दुरसंचार क्रान्ति लाकर देश को काफी उपर पॅहुचाया।
आशिष अग्निहोत्री ने कहा कि राजीव गॉधी देश मे पंचायत राज लाये जिससे पुरा देश लाभ कमा रहा है।
इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओ ने अपने बिचार रखे। कार्यकर्ताओ ने कहा कि राजीव गॉधी के जीवन से हमे प्रेरणा लेने कि जरूरत है।आज अगर राजीव गॉधी जिन्दा होते तो गॉव-गॉव बेरोजगारी कि समस्या नही होती। इसके अलावा राजीव गॉधी नारी सशक्तिकरण के भी पुरोधा थे। कार्यकर्ताओ ने पुर्व प्रधानमत्री के चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्प अर्पित किये।
इस दौरान नसरीनबानो, मो0खलीद, किरन, ग्रीशकुमारी, जहीर, सोनू, वसीमुज्जमा खॉ, खलिद खॉ, रोहित,बल्लु, सलमान, नसरीन मायादेवी श्रीदेवी, राहुल भाटिया , अनार सिंह आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]