फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप वितरण कराये जाने के लिये आयोजित समारोह की तैयारियों पर भी करोड़ों का खर्च होने जा रहा है। अकेले पंडाल का ही ठेका 70 लाख रुपये का है। इसके अलावा हेलीपैड निर्माण व बेरिकेडिंग आदि पर खर्चा अलग है। मुख्यमंत्री के आगमन पर हवाई यात्रा और अधिकारियों द्वारा खर्च किये जा रहे पेट्रोल आदि को खर्च को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
[bannergarden id=”8″]आगामी 25 मई को मुख्यमंत्री के हाथों लगभग 5 हजार छात्रों को लैपटॉप वितरित किये जाने हैं। करोंड़ों के लैपटॉप वितरण के लिये किये जा रहे आयोजन पर भी करोड़ों का खर्च आने वाला है। अकेले आयोजन के लिये लगाये जा रहे पंडाल का ही ठेका लगभग 70 लाख रुपये का है। लखनऊ से आये ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि केवल ढुलाई में ही बताया कि 7 लाख से अधिक का खर्च आना है। इन कर्मचारियों ने अभी तक पहुचे सामान से पंडाल की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंडाल के अतिरिक्त हेलीपैड के निर्माण व बेरीकेडिंग का खर्च अलग से होना है। फिलहाल हेलीपैड से सभा स्थल तक मुख्यमंत्री की फ्लीट के आने के लिये रास्ता तैयार किया जा रहा है।