फर्रुखाबाद: सफेद हाथी बनी पेयजल परियोजनाओं के शीघ्र हस्तांतरण के लिये शीघ्र योजना बनाकर काम किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिशासी अभियंता को विस्तृत जानकारी के साथ समीक्षा हेतु उपस्थित होने को कहा है।
मुख्य विकास अधिकारी डा. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को यहां बताया कि स्वच्छ पेयजल किसी भी [bannergarden id=”8″]व्यक्ति के लिये मौलिक आवश्यकता है। जिन ग्रामों में सामुदायिक पेयजल परियोजनायें स्थापित हैं उनके संचालन के लिये व्यवस्था की जायेगी। स्वयं स्वच्छता एंव पेयजल मिशन से ही स्थानांतरण पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि परियोजनाओं के सुचारु संचालन के लिये व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर पेयजल परियोजनाओं के नलकूपों के विद्युत बिलों का भुगतान सीधे ग्रामपंचायत की निधि से काट कर भुगतान कर दिया जाये। परियोजनाओं के रखरखाव के लिये भी शासन स्तर पर फंड की व्यवस्था किये जाने पर विचार किया जा रहा है। जनपद स्तर पर जिला पेयजल समिति और पेयजल मिशन के आपसी सामंजस्य के लिये भी प्रयास किया जायेगा, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में कठिनाई न हो।