25 के सम्‍मेलन के जवाब में नरेंद्र का जवाबी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन 27 को

Uncategorized

फर्रूखाबाद: आखिर वह बात खुल कर सामने आ ही गयी जिसे अभी तक इशारों में कहा जा रहा था। आगामी 25 मई को संकिसा में होने जा रहे पिछडा वर्ग सम्मेलन, जिसमें मुख्यर अतिथि के तौर पर स्वयं मुख्मंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम है, के जवाब में उसके दो दिन बाद ही 27 मई को एक जवाबी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की और तैयारी कर ली गयी है, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव होंगे।

sapa flagइस संबंध में जिला सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की एक बैठक रविवार को आवास विकास स्थित सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधान सभा अध्यक्षों व नगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे। पिछड़ा वर्ग सभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया सपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन 27 मई को सुबह 11 बजे नवभारत सभा भवन में आयेजित किये जाने के लिये बैठक में विचार विमर्श किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, विशेष अतिथि के रूप में श्रम संविदा वोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित तथा इटावा से विधान परिषद सदस्य रघुनाथ सिंह शाक्य इस कार्यक्रम में आयेंगे। प्रदेश के अन्य बरिष्ठ नेताओं को भी सम्मेलन में आमन्त्रित किया गया है। सपा प्रत्याशी सचिन यादव इसमें विशेष रूप से भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष राजुकुमार सिंह राठौर ने सभी फन्टल अध्यक्षों विधान सभा अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौपीं है इस मौके पर कई दर्जन सपाई मौजूद रहे।

इस विषय में पूछे जाने पर श्री शर्मा ने इसे जवाबी सम्मेलन मानने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि यह तो जिलेवार सम्मेलनों की एक श्रृंख्ला है। इसी क्रम में यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है।