मथुरा में बाबा जयगुरुदेव की पहली पुण्यतिथि (19 मई) को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां चरम पर हैं। इसी दिन बाबा जयगुरुदेव के 250 फुट ऊंचे मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी जाएगी। मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के अहमदाबाद और जयपुर के आर्किटेक्ट ने इसका खूबसूरत डिजाइन तैयार किया है।
गौरतलब है कि 18 मई 2012 को रात्रि 9:30 बजे बाबा जयगुरुदेव का परलोकवास हुआ था। जयगुरुदेव बाबा के लाखों अनुयायियों व देश भर में फैली संगतों की चाहत थी कि मथुरा में बाबा जयगुरुदेव का विशाल मंदिर बनाया जाए। इसके लिए हाइवे पर बाबा जयगुरुदेव आश्रम में गौशाला के निकट मंदिर बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है।
[bannergarden id=”8″]
बाबा जयगुरुदेव मेला के प्रभारी चरन सिंह यादव ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए डिजाइन जयपुर के मंदिर निर्माण विशेषज्ञ पार्वती एसोसिएट्स और अहमदाबाद के फिरोज खंबाती आर्किटेक्चर्स ने तैयार किया है।
[bannergarden id=”11″]
बाबा जयगुरुदेव के गुरु के लिए हाइवे किनारे बनाए गए नाम योग साधना मंदिर से नया मंदिर 80 फुट ऊंचा होगा। नाम योग साधना मंदिर की ऊंचाई 170 फुट है। यादव ने बताया कि मंदिर में मकराना, सिकंदरा और जयपुर के दूधिया पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी पहली खेप आ चुकी है। साथ ही राजस्थान के कारीगरों और ठेकेदारों से बात हो गई है। पुण्य तिथि पर 19 मई को बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज बाबा भूमि पूजन करेंगे।