ICSE RESULT: हाईस्‍कूल में CPVN की समृद्धि रस्‍तोगी ने मारी बाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  ISC (XII) व (X) सीपीवीएन एवं माडर्न पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल परीक्षाफल शत्-प्रतिशत रहा। हाईस्‍कूल में सीपीवीएन की समृद्धि रस्‍तोगी ने 94.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया वहीं इंटर में मार्डन पब्‍लिक स्‍कूल के शिखर पांडेय एवं सीपीवीएन के मयंक गंगवार ने 90 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्‍त रूप से प्रथम स्‍थान पाया।
CPVN PUBLIC SCHOOL
हाईस्‍कूल में सीपीवीएन कायमगंज की समृद्धि रस्‍तोगी ने 94.2 प्रतिशत, अपूर्व गंगवार ने 89 प्रतिशत, एवं हर्ष अग्रवाल ने 88.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। इंटर में सीपीवीएन के मयंक गंगवार ने 90 प्रतिशत, रजत गुप्‍ता ने 83 प्रतिशत एवं माहीन फातिमा ने 79.5 प्रतिशत पाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है।

मार्डन पब्‍लिक स्‍कूल में ISC (XII) में साइंस वर्ग में शिखर पांडेय ने 90 प्रतिशत व कॉमर्स में रितांशी रस्तोगी ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। ISC (X) में मानसी सिंह ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं मानसी वर्मा ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विवरण निम्‍न प्रकार है।

कक्षा 12 में सर्वौच्‍च अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों का विवरण

SIKHAR PANDEY SCIENCE

90%

RITANSHI RASTOGI COMMERCE

82%

ARMEEN FATIMA COMMERCE

80%

VHAIBHAV GANGWAR SCIENCE

85%

sikhar - ritansee- armeen- vabhav

 

 

 

 

कक्षा 10 में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने वाले छात्रों का विवरण

MANSI SINGH

94%

MANSI VERMA

88%

SUMIT TOMAR

82%

AZMI KHANAM

80%

ABHISHEK CHAUHAN

75%

mansi - abhisekh chauhan 10

CPVN HIGH SCHOOL 2013
CPVN HIGH SCHOOL 2013