लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीज ने बार्ड व्याय को पीटकर किया घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रातः फांसी लगने गंभीर एक मरीज को समाजवादी एम्बुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। बार्ड व्याय से विवाद होने पर मरीज ने बोतल टांगने वाले स्टेंड से बार्ड व्याय को पीट पीट कर घायल कर दिया। जिससे उसकी कंधे की हड्डी फैक्चर हो गयी।

helth worker[bannergarden id=”8″]

प्रातः भीकमपुरा में पड़ोसी जनपद बरेली के इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय रघुनंदन पुत्र भूरेलाल ने बिजली के खम्भे पर चढ़कर अपनी शर्ट से फांसी लगाने का प्रयास किया। पुरानी शर्ट रघुनंदन का बजन नहीं उठा सकी और शर्ट फट गयी, जिससे वह नीचे आ गिरा। सूचना पर पहुंची समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी मोहम्मद असलम ने घायल रघुनंदन को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां मौके पर बार्ड व्याय कमलेश मौजूद था। चिकित्सक पंकज चौहान ने बार्ड व्याय से मरीज को बोतल इत्यादि लगाने की बात कही। किसी बात को लेकर बार्ड व्याय व मरीज में कहासुनी हो गयी। गुस्साये मरीज ने इमरजेंसी बार्ड में रखा बोतल टांगने वाला स्टेंड उठा लिया और बुरी तरह से बार्ड व्याय पर हमला बोल दिया। लोहे की राड लगने से बार्ड व्याय कमलेश के कंधे के पास फैक्चर हो गया। आपातकालीन बार्ड में उत्पात मचाते देख मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस के आने पर मामला कैसे भी शांत हुआ लेकिन पुलिस मरीज को पकड़ नहीं सकी और वह मौके से फरार हो गया। मरीज मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त बताया गया है। बार्ड व्याय को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[bannergarden id=”11″]