क्रिकेट फिर शर्मसार : श्रीसंत समेत 3 खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार

Uncategorized

srishantनई दिल्ली। आईपीएल 6 फिर से विवादों में आ गया। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एस श्रीसंत को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के अंकित चावन और अजीत चंडीला को भी गिरफ्तार किया गया है।

[bannergarden id=”8″]
पीटीआई के हवाले से आई खबर के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में तीन खिलाड़ियों के अलावा 7 बुकी भी गिरफ्तार किए गए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी बुधवार रात को मुंबई में हुई। इन्हें कुछ देर में ही दिल्ली लाया जाएगा। इस मामले में कुछ और खिलाड़ी भी शक के घेरे में हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में 3 खिलाड़ियों समेत गिरफ्तार सभी 10 लोगों पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। इनपर कई मैचों में स्पॉट फिक्सिंग का शक है।

[bannergarden id=”11″]
इस पूरे मामले पर आईपीएल की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है। पुलिस के हत्थों चढ़े ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के सदस्य हैं। गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 6 का 66वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में गिरफ्तार तीन खिलाड़ियों में सिर्फ एक खिलाड़ी अंकित चावन ही अंतिम एकादश में शामिल थे।

मैच समाप्ति के बाद अंकित चावन और अजीत चंडीला को होटल से गिरफ्तार किया गया, जबकि श्रीसंत की गिरफ्तारी उनके एक दोस्त के घर से हुई।

क्या है स्पॉट फिक्सिंग

इसके अंतर्गत खेल का कोई खास हिस्सा फिक्स किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई गेंदबाज किसी खास बॉल को नो या वाइड फेंकने के लिए फिक्स करता है तो वह स्पॉट फिक्सिंग कहलाता है।