FARRUKHABAD : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मऊदरवाजा स्थित जाकिर हुसैन ट्रस्ट में चल रहे प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि घर बैठे रोजगार पाने के लिए सबसे सस्ता साधन कालीन उद्योग है। दस्तकारी से युवा व युवतियां स्थाई रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसे अपनाकर जिले का नाम विश्व के नक्शे पर टांका जा सकता है।
विदेश नीति पर बोलते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित जल संधि को शीघ्र अंतिम रूप दे दिया जायेगा। सीबीआई पर नियंत्रण यथावत रहे अथवा उस पर लोकपाल की पहरेदारी बिठाई जाये, यह निर्णय जल्द सामने आ जायेगा। चीन से रिश्ते सुधारने के लिए वहां के राष्ट्रपति शीघ्र भारत आयेंगे।
[bannergarden id=”11″]
इस दौरान अर्थव्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों पर हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि सियासत के वर्तमान स्वरूप को बदलने के लिए इसे नया आयाम देने की जरूरत है। युवा बेरोजगारी दूर करने के लिए कालीन की हुनरबंदी सीखें। जिससे जिले के नाम विश्व के नक्शे पर स्थापित किया जा सके। इस अवसर पर सलमान खुर्शीद ने सेन्टर में प्रशिक्षण पाने वाले प्रशिक्षु छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी।