दो दिन पूर्व हुई लूट की एफआईआर दर्ज नहीं, बाइकें बरामद

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीते 13 मई को एक शादी समारोह से वापस आते समय दो ग्रामीणों से नगदी व बाइकें लूट ली गयी थीं। लूट की घटना पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए आज तक रिपोर्ट तो दर्ज नहीं की लेकिन थाना पुलिस ने लूट में गयी दोनो बाइकें बरामद कर ली हैं। लेकिन पुलिस अभी भी असली लुटेरों पर पर्दा डालने में जुटी हुई है।

bikeविदित हो कि बीते दिनों थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम सियांपुर निवासी रामपाल पुत्र विश्राम सिंह व प्रमोद कुमार पुत्र अच्छेलाल अपनी अपनी बाइकों पर सवार होकर नरायनपुर गढ़िया दावत खाने गये थे। शादी समारोह लज्जाराम कोल्ड स्टोरेज में चल रहा था। जहां दोनो ने पहले दावत खायी उसके बाद बीती रात 11:30 बजे वापस अपने गांव के लिए रवाना हुए।

[bannergarden id=”8″]

जहानगंज रोड पर रास्ते में जखैया थान के पास पहुंचते ही चार पांच लोग पहले से घात लगाये खड़े हुए थे। उन्होंने लूट की नियत से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनो बाइक सवारों को बंधक बना लिया। रामपाल के पास से एक मोबाइल, आठ हजार रुपये व बाइक संख्या यूपी 78बी/2259 सीडी डीलक्स छीन ली। प्रमोद कमार के पास से यूपी 76एन 9168 सुपर स्पलेंडर छीन ली। लूटपाट के दौरान हुई मारपीट में प्रमोद कुमार घायल हो गया। लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने दोनो को बांधकर डाल दिया।

इसी समय एक युवक बारात में द्वारचार के लिए पण्डित को बुलाने दूसरे गांव में जा रहा था। तभी उस युवक के साथ भी बदमाशों द्वारा लूटपाट करनी चाही और उस पर भी हमला बोल दिया। युवक बचाव में अपने ही गांव की तरफ भाग खड़ा हुआ। जहां से काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ दोबारा पहुंचा तो देखा दोनो युवक वहां बंधे पड़े मिले और बदमाश वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। ग्रामीणों ने दोनो बंधे हुए लोगों को खोला व उन्हें लेकर थाने पहुंचे। एसआई जयनरायन वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल कर वापस आ लौट गये। घटना के दो दिन बाद तक थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं पुलिस जिस घटना को संदिग्ध मान रही थी उसमें दोनो बाइकें बदमाशों से पुलिस ने बरामद कर लीं।

[bannergarden id=”11″]