जेल में संजय बनेंगे ‘बावर्ची’, हर रोज मिलेगी 25 रुपए पगार

Uncategorized

संजय दत्त के सरेंडर करने में बस एक दिन और रह गया है। सजा के बचने के लिए संजय की पुनर्विचार याचिका भी खारिज हो चुकी है। बस अब ये तय होना है कि उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना है या यरवडा जेल में। संजय दत्त कोर्ट की बजाय जेल में सरेंडर करना चाहते हैं।
4April2010sanjay datt
अगर संजय दत्त पुणे की यरवडा जेल जाते हैं तो सूत्रों के मुताबिक बैरक तीन में रहेंगे, जहां पिछली बार भी रह चुके हैं। संजय दत्त ने पिछली बार जेल में मेज कुर्सी बनाने का काम किया था। यरवडा जेल में उन्होंने एक कुर्सी बनाई थी। इस बार वह खाना बनाने का काम करेंगे यानी रियल लाइफ में बावर्ची बनेंगे। इस बार उनकी रोज की कमाई 25 रुपए होगी।

हालांकि उन्हें अपने परिवार से हर महीने 1500 रुपए लेने की इजाजत होगी, जिससे वह सिगरेट खरीदकर पी सकते हैं। इसके अलावा हर संजय को हर महीने मात्र 5 लोगों से 20 मिनट तक मिलने की आजादी होगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के लिए संजय दत्त की सजा बरकरार रखी थी। कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी। संजय पहले 18 महीने जेल में रह चुके हैं। अब उन्हें जेल में साढ़े तीन साल की और सजा काटनी है। लेकिन, दत्त ने अपनी निर्माणाधीन फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के लिए कुछ वक्त मांगते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें समर्पण करने के लिए 4 हफ्ते की मोहलत दी थी।