कंपट मियां ने भी किया सामूहिक विवाह में आवेदन, समारोह 26 मई को

Uncategorized

फर्रूखाबाद। सोशल वेलफेयर सोसाइटी की महत्वपूर्ण बैठक सूफी खां मोहल्ला स्थित आडीटर नईम उल्ला के आवास पर हाजी दिलशाद अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोशल वेलफेयर सोसाइटी की जानिव से 26 मई को होने जा रहे मुस्लिम इज्तमाही समारोह में 11 निकाह कराये जाने की रणनीति बनाई गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपट मियां ने भी इस बार इस समारोह में विवाह हेतु आवेदन किया है।

Kampat miyanमहासचिव खुर्शीद अहमद ने कहा इस बार शहर के जिम्मेदार लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर 11 जोडों को तोहफो व दुआओं से नवाजें। उपकोषाध्यक्ष मिर्जा ताहिर वेग ने कहा सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से इस काम को अंजाम दें। कोषाध्यक्ष रफी अहमद अंसारी ने कहा शहर के लोग इस काम में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। हाजी अयाजुददीन ने कहा सभी के सहयोग से इस सामूहिक निकाह का आयोजन सफल होगा। आडीटर नईम उल्ला ने कहा हर गरीब व अमीर मुस्लिम इस इज्तमाही समारोह में अपने बेटे बेटी के निकाह के लिये आगे आयें। कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी इक्तिदार अली, सदर हाजी दिलशाद अहमद, सलमान शमसी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आरिफ वारसी, परवेज अली एड, सैययद इन्तजार अली, मो0 हारून, अजगर हुसैन आदि मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार कंपट मियां ने भी इस बार इस समारोह में विवाह हेतु आवेदन किया है।