शासकीय अधिवक्ता मुकदमों में पैरवी कर अपराधियों को दिलायें सजा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी शासकीय अधिवक्ता एवं सहायक शासकीय अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपराधियों को सजा दिलवायें।

उन्होंने एसपीओ, एसपी निगम से विभिन्न न्यायालयों में चल रहे वादों में अभियोजन की पैरवी तथा तत्सम्बंधी वादों में सजा और दोषमुक्त हुए अपराधियों के सम्बधों में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि अभियोजन अधिकारी ज्यादा गवाहों की गवाही न्यायालयों में करवाकर मुकदमों का निस्तारण कराकर सजा दिलवायें। गवाहों को पक्षद्रोही न होने दें।

DM PAWAN KUMAR[bannergarden id=”8″]

पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने गवाहों की न्यायालयों में समय से गवाही पर जोर देते हुए कहा कि थानों के पैरोकार गवाहों को न्यायालयों में प्रस्तुत करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, जिला शासकीय अधिवक्ता रनवीर सिंह यादव, तथा विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत अभियोजन एवं सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

[bannergarden id=”11″]