FARRUKHABAD : बहुजन समाज पार्टी व सपा के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में भी लोकसभा प्रत्याशी बनने को लेकर खलबली मची हुई है। जनपद के अलावा गैर जनपदों से भी कुछ लोगों ने प्रत्याशी बनने के लिए दाव लगाया।
भारतीय जनता पार्टी में तो फिलहाल अभी बहुत से दावेदार बाकी हैं, जिन्हें लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी ठोकनी है, लेकिन फिलहाल अलीगंज एटा के अशोक रतन शाक्य के अलावा रामगोपाल शाक्य ने लोकसभा प्रत्याशी की दावेदारी के लिए फर्रुखाबाद से दाव लगाया है। वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता मुकेश राजपूत के साथ-साथ कायमगंज की पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल ने भी लोकसभा की दावेदारी को लेकर आवेदन कर दिया है। चार नामों के सामने आने के बाद अन्य दावेदार भी शीघ्र सामने आ जायेंगे। वैसे डा0 रजनी सरीन, डा0 राजेश्वर सिंह, सुशील शाक्य के साथ-साथ और कई दावेदार मैदान में आना बाकी हैं।
[bannergarden id=”11″]
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने बताया कि चारो दावेदारों ने लोकसभा प्रत्याशी की दावेदारी का आवेदन भरकर उन्हें दे दिया है। उन्होंने बताया कि तकरीबन एक दर्जन दावेदारों की संभावना है। दावेदार वही माना जायेगा जो आवेदन करके लिखित रूप से आता है।