FARRUKHABAD : जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में वकीलों का उत्पीड़न किया जा रहा। जिसका वह लोग एक स्वर में विरोध करते हैं।
[bannergarden id=”8″]
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिवक्तागणों की नृशंस हत्या कर दी गयी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी न्यायोचित कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके विरोध में कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सभी अधिवक्ताओं ने विरोध दिवस मनाया। वकीलों ने मांग की कि अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अत्याचार पर तुरंत अंकुश लगायें अन्यथा पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलित होने के लिए बाध्य होंगे। अधिवक्ताओं की गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कार्यवाही की जाये।
इस दौरान अध्यक्ष विपनेश कुमार सक्सेना, महासचिव संजीव पारिया के अलावा भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″]