FARRUKAHBAD : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि गुरुवार को कायमगंज में पूर्व चिन्हिंत लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिनमें अनुपस्थित मिले तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शेष लगभग आधा दर्जन से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्होंने बताया कि निलंबित शिक्षकों में से एक ने निरीक्षण की सूचना मिलने के उपरांत फोन पर ‘‘तो अच्छा नहीं होगा’’ की धमकी भी दी।
श्री पटेल ने बताया कि कायमगंज विकासखण्ड के लगभग डेढ़ दर्जन स्कूलों में अध्यापकों के गायब रहने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। कई स्थानों पर तो ग्राम शिक्षा समिति व ग्रामीणों की ओर से भी लिखित शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसी क्रम में गुरुवार को इन चिन्हिंत विद्यालयों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूजरपुर के प्रवीन पाल, प्राथमिक विद्यालय गूजरपुर की माधुरी वर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिनौल के अनिल त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों के विरुद्व पूर्व में भी अनेक शिकायतें प्राप्त हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगभग आधा दर्जन अन्य अनुपस्थित मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
[bannergarden id=”11″]
श्री पटेल ने पूछे जाने पर पुष्टि की है कि निलंबित किये गये शिक्षकों में से एक ने उनको फोन कर “अच्छा नहीं होगा” जैसी भाषा का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि परन्तु वह इन बातों पर ध्यान नहीं देते।