FARRUKHABAD : युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत महाजन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने लगातार हो रहे घोटाले और मुख्य रूप से रेल घूस काण्ड के विरोध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अर्थी निकालकर मिलीट्री चौराहे पर आग के हवाले कर दिया व कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत महाजन ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत निन्दनीय है कि जबसे यूपीए सरकार बनी है तब से लगातार घोटाले पर घोटाले होते जा रहे हैं। लेकिन फिर भी कांग्रेस की सरकार चूं तक नहीं कर रही है। घोटाले करने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की बजाय उनका पक्ष ले रही है। कार्यकर्ताओ ने मांग की कि प्रधानमंत्री एवं भ्रष्ट मंत्रियों का इस्तीफा लिया जाये। भाजपा जिला महामंत्री विमल कटियार ने कहा कि भाजयुमो ९ मई से १३ मई तक लगातार पूरे जिले में केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
गोविंद अग्निहोत्री नगर अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच ने कहा कि अब वक्ता आ गया है कि २०१४ लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखा कर नरेन्द्र मोदी को केन्द्र की सत्ता दिलायें। इस दौरान आशीष दिवाकर, रानू दीक्षित, रवी, राजीव चौहान, राहुल, अजय पाल, अतुल, रिशु, शशांक शेखर, अनुराग पाठक, आलोक दुबे, राजीव सिंह राठौर, शिवम बाथम, उमेश राठौर, राहुल, विपुल, वीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका पुतला
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता सक्सेना एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमा कनौजिया के नेतृत्व में भाजपा वरिष्ठ महिला नेताओ ने चौक पर मनमोहन सिंह का पुतला जलाया तथा केन्द्र की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान चित्रा अग्निहोत्री, रानी, राजवती, नीरू, शिवानी, निधि शर्मा, कलावती, मिथलेश, गुलाब देवी आदि मौजूद रहे।
धूम धाम से मनायी राणाप्रताप की जयंती
क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की जयन्ती पर माल्यापर्ण कर मिष्ठान का वितरण किया। महाराणा प्रताप की जयन्ती पर गिने चुने क्षत्रिय ही शामिल हुये। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कर्नल केबी सिंह के नेतृत्व में क्षत्रियों ने भारत की धरती के वीर सपूत महाराणा प्रताप की बद्री विशाल कालेज स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। उन्होने कहा महाराणा प्रताप ने मुगलों की आधीनता स्वीकार नहीं की और वह लडते लडते शहीद हो गये। आज हर व्यक्ति को अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहिये। इस अवसर पर मुकेश राठौर, रमला राठौर, एहबरन सिंह गौर, महेन्द्र परिहार, उदयराज सिंह, संजीव सिंह राठौर, सुमन राठौर, जितेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अजय पाल सिंह, तथा अमित सिंह राठौर ने भाग लिया