FARRUKHABAD : जनपद में गेहूं क्रय केन्द मात्र सांसें ही गिन रहे हैं। केन्द्रों पर अभी तक लक्ष्य के मुताबिक 10 प्रतिशत भी खरीद नहीं की जा सकी है। वहीं गेहूं खरीद में बढ़ोत्तरी के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार भी क्षेत्र के गेहूं क्रय केन्द्रों पर पहुंचकर खामियां दूर कर किसानों को लाभ दिलाने में लगे हैं। लेकिन भ्रष्ट केन्द्र प्रभारियों के आगे डीएम के प्रयास भी बौने साबित हो रहे हैं।
[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी पवन कुमार ने पीसीएफ गेहूं क्रय केन्द्र घटियाघाट पर छापा मारकर औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान गेहूं खरीद केन्द्र से प्रभारी राम जी यादव अनुपस्थित मिले। मौके पर मौजूद सहायक प्रभारी राजीव ने बताया कि 41 कुन्तल 50 किलो की खरीद अब तक हुई है। जिलाधिकारी द्वारा खरीद से सम्बंधी रजिस्टर मांगे जाने पर क्रय केन्द्र सहायक रजिस्टर नहीं दिखा सका। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी रजिस्टर क्रय कार्यालय में में रखने की हिदायत दी।
[bannergarden id=”11″]