FARRUKHABAD : जनपद में अनुदेशक भर्ती के लिए जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गयी। इस दौरान 26 अभ्यर्थी कांउसलिंग के लिए नहीं पहुंचे। देर शाम तक अधिकारी अभ्यर्थियों के आने का इंतजार करते रहे।
आये दिन फर्जी शिक्षकों के संज्ञान में आने के बाद जारी किये गये निर्देशों में कोई भी फर्जी कागजों से भर्ती शिक्षक की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दोषी मानने से अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी फूंक फूंक कर पांव रख रहे है। जनपद में अनुदेशकों की भर्ती के लिए 126 अभ्यर्थियों को बुधवार को बुलाया गया था। जिनमें से मात्र 100 अभ्यर्थियों ने देर शाम तक काउंसलिंग करायी। 26 अभ्यर्थियों के इंतजार में अधिकारी बाद में बैठे रहे। लेकिन अभ्यर्थियों के न आने पर उन्हें अनुपस्थित मान लिया गया।
[bannergarden id=”8″]