भोलेपुर में जाम की झाम, चिलचिलाती धूप में तीन घंटे फंसे रहे स्कूली बच्चे

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर में जाम की झाम तो अक्सर लगी ही रहती है, कई ट्रैफिक इंचार्जों के बदलने के बाद से जाम से आम जनता को निजात नहीं मिल पा रही है। दोपहर बाद भोलेपुर क्षेत्र में लगे लम्बे जाम में यात्री व स्कूली बच्चे तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में फंसे रहे। बमुस्किल जाम खुलवाया जा सका।

wahan[bannergarden id=”8″]

अलीगंज से सम्बंधित एक सपा नेता की मिनी बस ड्राइवर भोलेपुर क्रासिंग के निकट छोड़कर बड़े रौब में कहीं चला गया। मिनी बस के बीच बीच खड़े होने से भोलेपुर से लेकर गुरुद्वारा और इधर नेकपुर चौरासी के पुल तक जबर्दस्त जाम लग गया। जाम में कई एम्बुलेंसें व स्कूली बच्चे फंस गये। तकरीबन तीन घंटे तक चले इस जाम को खोलने में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही व सम्बंधित कर्नलगंज चौकी पुलिस को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी।

जिलाधिकारी को दुरुस्त करनी पड़ी डिवाइडर व्यवस्था
सड़क के बीचों बीच बाइकें व कार खड़ी करने में दिनों दिन हो jamरही अव्यवस्था के चलते जिलाधिकारी पवन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने पुलिस बल के साथ घुमना पहुंचकर डिवाइडर व्यवस्था दुरुस्त करायी। इस दौरान कई दुकानदारों व बाइक सवारों को हिदायत दी गयी कि अगर पुनः अव्यवस्थित तरीके से बाइकें खड़ी की या अतिक्रमण बढ़ाया तो कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”11″]