प्रेमिकाएं सावधान! प्रेमजाल में फांस प्रेमी बना रहे हैं ‘ब्‍लू फिल्‍म’!

Uncategorized

MMSपिछले कुछ दिनों से गर्ल फ्रेंड का MMS बनाकर बाजार में बाट देने या फेसबुक और इन्टरनेट पर लोड कर लड़कियों को बदनाम और ब्लैकमेल करने के कई मामले प्रकाश में आये है| भावनाओ में बहकर प्रेमी को सब कुछ सौपने के बाद जब मामला बाजार में MMS की शक्ल में पहुचता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है| आगरा में पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका की सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाकर बाजार में बेच दिए। पहले लड़की को प्रेम के आगोश में फुसलाया और बाद में उसकी सेक्‍स क्‍लीपिंग बना ली। केवल अप्रैल महीने में ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की जांच पुलिस कर रही है।

[bannergarden id=”8″]
सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाने के बाद ऐसे प्रेमियों ने इसे पोर्न मार्केट में बेच डाला। इन सभी मामलों में झूठा प्‍यार और सेक्‍स रुपए के लिए किया जा रहा था। मामला खुलने पर एक युवती को अपनी जान देनी पड़ी तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की नाकाम कोशिश की।

21 अप्रैल को फाउंड्री नगर के केके नगर में युवक देवेंद्र ने गोली की गोली मारकर हत्‍या कर दी। अब दिन बाद पुलिस ने एक सीडी बरामद की। इसमें महिला का अश्‍लील वीडियो था। देवेंद्र ने जब राज खोला तो इश्‍क के पीछे का काला सच सामने आया। देवेंद्र ने स्‍मार्ट फोन से महिला का सेक्‍स वीडियो बना लिया था। इसे उसने बाजार में बेच भी दिया। इसकी जानकारी जब महिला को हुई तो विवाद हुआ और इसका अंत गोली से हुआ।

पिछले महीने कमला नगर की हाईस्‍कूल छात्रा को तीन युवक फुसलाकर जम्‍मू ले गए। 12 दिन बाद 17 अप्रैल को आगरा के वाटर वर्क्‍स चौराहे पर छोड़ दिया। अब लड़की ने आरोप लगाया है कि जम्‍मू के होटल में लड़कों ने उसका अश्‍लील वीडियो बनाया है। वीडियो मार्केट में है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। तीनों युवक जेल में है।

[bannergarden id=”11″]
गोकुलपुरा में युवक कन्‍हैया को पड़ोस की युवती से प्‍यार हुआ। दो अप्रैल को आगरा के ही एक होटल में कन्‍हैया ने स्‍मार्टफोन से उसका सेक्‍स क्‍लीपिंग बना दी। बाद में उसने एमएमएस के जरिए दोस्‍तों को बांट दिया। कुछ दिन वीडियो को बाद उसने ब्‍लू सीडी के कारोबारियों को बेच दिया। युवती को जब पता चला तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया।

ऐसे ही मामला एत्‍माउद्दौला के टेड़ी बगिया में एक हेड कांस्‍टेबल के बेटे की शॉप पर हुआ। यहां आने वाली एक लड़की से युवक ने अपने के जरिए प्‍यार के जाल में फंसाया। बाद में अश्‍लील क्‍लीपिंग बना डाली।

तो जरुरत सावधान रहने की है| जरुरत से ज्यादा भावना में बहकर अपने साथी पर विश्वास न करे| क्योंकि इलाज से बेहतर बचाव होता है|