सड़क से नजदीक स्कूलों में होंगे शिक्षिकाओं के तबादले- शिक्षा मंत्री

Uncategorized

teacherलखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों की शिक्षिकाओं का तबादला/समायोजन जिले के अंदर यथासंभव उन्हीं विद्यालयों में किया जाएगा जो सड़क के किनारे हों। शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिहाज से बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने यह निर्देश दिया है।

बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों में ऐसे स्कूल चिन्हित कर लिये हैं जो स्कूल के किनारे हैं। शिक्षिकाओं की सुविधा के लिए ऐसे स्कूलों की सूची वेबसाइट पर जारी करने के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध होगी ताकि वे उनमें तबादले का विकल्प दे सकें। जिले के अंदर तबादले या समायोजन में पहले उन स्कूलों में शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी जो शिक्षकविहीन होने के कारण बंद हैं या जो एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें विज्ञान शिक्षक नहीं हैं, उनमें प्राथमिकता के आधार पर विज्ञान शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। ऐसे स्कूलों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी ताकि शिक्षक उनमें तैनाती का विकल्प दे सकें। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का जिले अंदर और अंतर जनपदीय तबादले का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है।

[bannergarden id=”8″]
सफेद होगा स्कूलों का रंग

बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता हासिल करने वाले निजी स्कूलों का रंग अब सफेद होगा। स्कूलों के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता हासिल करने की एक शर्त यह भी होगी। मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है। स्कूलों को मान्यता दिये जाने के बारे में जल्द शासनादेश जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों का रंग भी सफेद होता है।

[bannergarden id=”11″]