कालाबाजारी के लिए जा रहा मिट्टी का तेल पुलिस ने पकड़कर छोड़ा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद से मिट्टी का तेल कालाबाजारी में बेचने का धंधा पुलिस व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बखूबी फल फूल रहा है। तेल कारोबारिये धड़ल्ले से मिट्टी का तेल ले जाकर नकली तेल बनाने का काम कर रहे हैं। जिसे कोई देखने वाला नहीं है।

सोमवार को सुबह फर्रुखाबाद बस स्टैंड से शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में पहले से सवार एक यात्री ने कादरीगेट के आगे बाला जी मंदिर मोड़ पर बस चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा। बस के रुकते ही पश्चिमी किनारे की एक दुकान से बड़े-बड़े डिब्बे बस में लादे गये। कंडेक्टर से भाड़े का सौदा बस में सवार हुए युवक ने पहले से कर रखा था।

[bannergarden id=”11″]

जिस वक्त यह बस घटियाघाट तिराहे पर थी, तभी पुलिस ने बस रुकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस में एक दर्जन जरीकेन मिट्टी का तेल बरामद किया गया। पुलिस ने कई घंटे तक सौदागीरी होने के बाद मिट्टी के तेल सहित युवकों को छोड़ दिया। युवकों के अनुसार वह मिट्टी का तेल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के पास आयल डिपो से लेकर आये हैं।

[bannergarden id=”8″]