सपा सरकार बेरोजगारों के भत्ते पर मुलायम है। मंडल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भत्ता सपा मुखिया मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र के युवा पा रहे हैं, जबकि सबसे कम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के युवा। सूबे में सबसे अधिक बेरोजगार युवा इलाहाबाद में हैं। वहां 58 हजार युवा बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठा रहे हैं, जबकि 57 हजार युवाओं के साथ गाजीपुर दूसरे और 55 हजार युवाओं के साथ जौनपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है।
सपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा की थी। पूरे प्रदेश के लगभग साढ़े 12 लाख युवा योजना के तहत भत्ता पा रहे हैं। आगरा मंडल की बात करें तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के सबसे अधिक 13 हजार 136 शिक्षित युवा योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि कांग्रेस सांसद राजबब्बर के संसदीय क्षेत्र फीरोजाबाद और भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का संसदीय क्षेत्र आगरा क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है।
[bannergarden id=”8″]
उधर, कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन के संसदीय क्षेत्र मुरादाबाद में जयप्रदा के संसदीय क्षेत्र रामपुर से अधिक शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। सूबे में सबसे कम वेस्ट यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के महज 657 युवा बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ पा रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद में भी महज 753 लाभार्थी हैं। रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह के बागपत और उनके पुत्र सांसद जयंत चौधरी के संसदीय क्षेत्रों की संख्या की तुलना की जाए, तो अजित के संसदीय क्षेत्र के शिक्षित युवा ज्यादा खुशहाल हैं। मेरठ मंडल में सबसे ज्यादा बेरोजगार भत्ता योजना का लाभ बुलंदशहर के युवा ले रहे हैं। जबकि अलीगढ़ मंडल में भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के संसदीय क्षेत्र एटा में सबसे अधिक युवा लाभार्थी हैं।
इसके बाद यहां कासगंज, हाथरस के युवा भत्ते का लाभ ले रहे हैं। उधर, सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से अधिक डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज में बेरोजगार हैं। बेरोजगारी में भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी को पीछे छोड़ दिया है।
[bannergarden id=”11″]
जिला सेवायोजन अधिकारी रामपति राम ने बताया कि वेस्ट यूपी के शिक्षित युवा पूर्वाचल के शिक्षितों से खुशहाल हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में सूबे के 12 लाख 58 हजार 696 शिक्षित बेरोजगार भत्ता योजना का एक हजार रुपये प्रतिमाह लाभ ले रहे हैं।
बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी
जिला लाभार्थी
इलाहाबाद 58 हजार
गाजीपुर 57 हजार
जौनपुर 55 हजार
अंबेडकरनगर 53 हजार
आजमगगढ़ 49 हजार
वाराणसी 32 हजार
कन्नौज 21 हजार
रायबरेली 21 हजार
अमेठी 13 हजार
मैनपुरी 13 हजार
मुरादाबाद 11 हजार
एटा 9 हजार
रामपुर 8 हजार
फीरोजाबाद 8 हजार
आगरा 7 हजार
बुलंदशहर 6 हजार
मथुरा 4 हजार
अलीगढ़ 4 हजार
कासगंज 3 हजार
बागपत 3 हजार
हाथरस 2 हजार